एमएलसी सीपी चन्द की 12 साल बाद हुई घर वापसी,

*गोरखपुर:
एमएलसी सीपी चन्द की 12 साल बाद हुई घर वापसी,
समर्थकों ने जश्न मनाया, एक दूसरे को खिलाई मिठाई*। सीपी चन्द ने बुधवार को लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसपर गोरखपुर में जश्न मनाया गया। सीपी चन्द का कहना है कि स्थानीय निकाय से एमएलसी का चुनाव 2016 में जीता था। अब राजनीति बदल गई है।सपा एमएलसी सीपी चन्द की 12 साल बाद घर वापसी हुई है। वह 1999 में भाजपा के टिकट पर कैसरगंज से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। 2008 तक भाजपा में रहे लेकिन 2009 में सपा से जुड़ गए। सीपी चन्द का कहना है कि भाजपा से पुराना नाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकास परक राजनीति अच्छी लगती है। अब घर वापसी की है। पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसका निर्वहन किया जाएगा ।सीपी चन्द ने बुधवार को लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसपर गोरखपुर में जश्न मनाया गया। समर्थक सीपी चन्द के गोलघर स्थित आवास पहुंच गए। सबने एमएलसी के छोटे भाई व शहर के प्रमुख कारोबारी डॉ अरुण चन्द को भी मिठाई खिलाकर बधाई दी। सीपी चन्द ने समर्थकों का धन्यवाद दिया है। उनका कहना है कि स्थानीय निकाय से एमएलसी का चुनाव 2016 में जीता था। अब राजनीति बदल गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सहित यूपी का तेजी से विकास कराया है। विकास की इस मुहिम को आगे बढ़ाना है। भाजपा से पुराना जुड़ाव है। संगठन व सरकार के ज्यादातर लोगों को जानते हैं। अब मिलकर संगठन को और मजबूत करेंगे।