थाना बैदपुरा थाना अध्यक्ष बृजेश सिंह व उनकी सयुकत टीम द्वारा किया गया सराहिनी कार्य

ब्रेकिंग न्यूज़
जनपद इटावा
थाना बैदपुरा थाना अध्यक्ष बृजेश सिंह व उनकी सयुकत टीम द्वारा किया गया सराहिनी कार्य।
रिपोर्ट अंशुल् यादव उर्फ देव भइया जिला व्युरो चीफ
इटावा
थाना बैदपुरा मे श्रीमती नीरू देवी पत्नी प्रवेश कुमार निवासी ग्राम सैदपुर थाना बैदपुरा जनपद इटावा ने दिनांक 19 /8/ 2021 को थाना बैदपुरा पर अपनी पुत्री प्रज्ञा की फोटो मोबाइल पर ट्रांसफर करना फेसबुक पर अश्लील संदेश भेजने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया था।
जिसमे कड़ी मस्कत के बाद कल दिनांक 13-11 -2021 को अभियुक्त अभिषेक उर्फ कल्लू पुत्र विजय कुमार निवासी महावीर नगर गुरुद्वारा वाली गली भरथना थाना भरथना जनपद इटावा को मुकदमा अपराध संख्या 84 / 2021 धारा 354 घ/ 507 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट व 11 / 12 पॉक्सो एक्ट थाना बैदपुरा जनपद इटावा मैं गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय इटावा मे भेजा गया ।