जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से की गयी अभिनव पहल में मिल रही है आशातीत सफलता

जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से की गयी अभिनव पहल में मिल रही है आशातीत सफलता
अब तक आए कुल मामलों का लगभग 90 प्रतिशत से अधिक किया जा चुका है निस्तारण
आगामी 26 अक्टूबर को 200 ग्रामों में होगा इस दिवस का आयोजन
आमजन को उसके दरवाजे पर ही समाधान मिलने से व्यर्थ के भागदौड से उन्हे मिलेगा निजात-डीएम
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
देवरिया 24 अक्टूबर। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अभिनव पहल ‘‘ग्राम समाधान दिवस प्रशासन जनता के द्वार’’ के आयोजन में मिल रही है आशातीत सफलता। अब तक 12 एवं 20 अक्टबूर के दो आयोजन दिवस में आए कुल प्रकरणों का लगभग 90 प्रतिशत से अधिक समस्याओं के समाधान करने में सफलता मिली है। इस बडे पैमाने में समस्याओं के निस्तारण से इस आयोजन के मंशा और भी बलवती हुई है। ग्राम समाधान दिवस के आयोजन व अपनी समस्याओं के निस्तारण में लोग बढ-चढ कर जहां अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है, वहीं समस्याओं के निस्तारण से काफी संतुष्ट भी हो रहै है। आगे भी इस आयोजन को और वृहद रुप देेने के साथ ही इसमें संबंधित विभागों को और सक्रियता से कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन विकास भवन के गांधी सभागार में मीडिया से रुबरु होने के दौरान ग्राम समाधान दिवस की सफलताओं के परिप्रेक्ष्य में बताया कि ग्रामीण जन जनपद में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक प्रत्येक मंगलवार को प्रत्येक विकास खण्ड में चिन्हित ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव, राजस्व लेखपाल एवं बीट पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित कर ग्राम पंचायत स्तर पर ही समस्याओं का समाधान किये जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके क्रम में प्रथम ग्राम समाधान दिवस 12 अक्टूबर को 160 ग्राम पंचायतों तथा द्वितीय ग्राम समाधान दिवस दिनांक 20 अक्टूबर को 200 ग्राम पंचायतों में आयोजित किया जा चुका है।
उपरोक्त आयोजनों में प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी एवं तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी द्वारा सतत पर्यवेक्षण किया जा रहा है। इस प्रकार से प्राप्त शिकायतों का अंकन रजिस्टर में अंकित किया जाता है तथा जनपद स्तर से इसकी नियमित समीक्षा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। ग्राम समाधान दिवस में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाता है तथा उनकी उपस्थिति में जनसंवाद कार्य भी किया जा रहा है। आगामी मंगलवार 26 अक्टूबर को पुनः 200 ग्राम पंचायतों में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा।
अब तक आयोजित दो ग्राम समाधान दिवस में जनपद के कुल 360 ग्राम पंचायतों में आयोजन के दौरान 3209 प्रकरण लोगो द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिसमें 633 राजस्व, 1939 विकास, 36 पुलिस विभाग एवं 601 अन्य विभाागो से संबंधित प्रकरण सम्मिलित है। प्राप्त इन शिकायतों के सापेक्ष 2906 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। जो प्राप्त शिकायतों का लगभग 90 प्रतिशत है। 303 प्रकरण ऐसे प्रकरण, जिसमें तकनीकी या उच्च स्तर से संबंधित है, में भी रिपोर्ट प्राप्त हो चुके है, उन्हे भी शीघ्र निस्तारित कर दिया जायेगा। आगामी मंगलवार को भी इस दिवस का आयोजन चिन्हित ग्राम पंचायतों में होगी, जिसका अनुश्रवण मेरे स्तर तथा उच्च स्तर के अधिकारियों से भी कराया जायेगा। उन्होने आम जन से भी अपील किया है कि इन आयोजन में अपनी समस्याओं को प्रस्तुत करें, उसका समाधान करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार ग्राम समाधान दिवस अपने मूलभूत उद्देश्य को पूरा करने में सफल रहा है, जिससे स्थानीय नागरिक की समस्याओं का निराकरण सम्भव हो रहा है इससे ग्राम में निवासरत सामान्यजन को विकास खण्ड तहसील व अन्य कार्यालयों में भटकना नहीं पड़ रहा है तथा उनके समय एवं धन की बचत के साथ संतुष्टि के स्तर तक समाधान किया जा रहा है।