जनपद के कोतवाली पुलिस द्वारा मार-पीट कर हत्या कारित करने वाले 06 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आला कत्ल बरामद

जनपद के कोतवाली पुलिस द्वारा मार-पीट कर हत्या कारित करने वाले 06 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आला कत्ल बरामद
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
दिनांक 15.10.2021 को वादी सुबोध मणि पुत्र आशुतोष मणि निवासी रामनाथ देवरिया वार्ड नं0 2 थाना कोतवाली जनपद देवरिया की तहरीर के आधार पर वादी के छोटे भाई आदित्य़मणि की मार पीट के दौरान हत्या कारित करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 651/2021 धारा 147, 148, 323, 324, 302, 120बी भा0द0वि0 बनाम 1. भन्टु उर्फ कृष्णा चौरसिया पुत्र राजेश निवासी रामनाथ देवरिया वार्ड नं0 13 थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र 22 वर्ष, 2. आयुष श्रीवास्तव पुत्र शम्भू शरण श्रीवास्तव निवासी राघव नगर वार्ड नं0 24 दुर्गा मन्दिर के पास थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र 20 वर्ष, 3. रोहित पुत्र विरेन्द्र कुमार उम्र 21 वर्ष, 4. प्रभात कुमार पुत्र विरेन्द्र कुमार उम्र 23 वर्ष निवासीगण अस्थौला पो० बेलाभीरभान थाना गगहा जनपद गोरखपुर हा0मुकाम जिला पंचायत आवास थाना कोतवाली जनपद देवरिया, 5. समीर यादव पुत्र श्री रविन्द्र यादव निवासी बांकी फुलवरिया थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया उम्र 23 वर्ष व 6. सौरभ सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी कोल्हुआ थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र 24 वर्ष के अभियोग पंजीकृत है। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा की जा रही है। उक्त के क्रम में उच्चाधिकारीगणों द्वारा उक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुपालन के क्रम में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस फोर्स क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 18.10.2021 को अमेठी तिराहा के पास से उक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्तगण 1. भन्टु उर्फ कृष्णा चौरसिया पुत्र राजेश, 2. आयुष श्रीवास्तव पुत्र शम्भू शरण श्रीवास्तव, 3. रोहित पुत्र विरेन्द्र कुमार, 4. प्रभात कुमार पुत्र विरेन्द्र कुमार, 5. समीर यादव पुत्र श्री रविन्द्र यादव, तथा 6. सौरभ सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह उपरोक्त को कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. भन्टु उर्फ कृष्णा चौरसिया पुत्र राजेश निवासी रामनाथ देवरिया वार्ड नं0 13 थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र 22 वर्ष
2. आयुष श्रीवास्तव पुत्र शम्भू शरण श्रीवास्तव निवासी राघव नगर वार्ड नं0 24 दुर्गा मन्दिर के पास थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र 20 वर्ष
3. रोहित पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी अस्थौला पो० बेलाभीरभान थाना गगहा जनपद गोरखपुर हा0मुकाम जिला पंचायत आवास थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र 21 वर्ष
4. प्रभात कुमार पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी अस्थौला पो० बेलाभीरभान थाना गगहा जनपद गोरखपुर हा0मुकाम जिला पंचायत आवास थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र 23 वर्ष
5. समीर यादव पुत्र श्री रविन्द्र यादव निवासी बांकी फुलवरिया थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया उम्र 23 वर्ष
6. सौरभ सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी कोल्हुआ थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र 24 वर्ष
बरामदगी-
1. एक अदद आलाकत्ल बांस की लाठी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 651/2021 धारा 147, 148, 323, 324, 302, 120बी भा0द0वि0 ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1. प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह
2. वरिष्ठ उ0नि0 बदरुद्धीन खाँ
3. उ0नि0 दीपक सिंह
4. का०अरुण कुमार सिंह
5. का0 संदीप गहलौत
6. का0 वर्मा प्रजापति
7. का०विक्रान्तकुमार
8. चालक हे०का० अजय कुमार सिंह