गुर्रा नदी में तैरता हुआ दिखा शव

ग्रामसभा शीतल मांझा में गोर्रा नदी के तट पर मिला शव—
आज दिनांक १४-१०-२०२१ को शीतल मांझा गांव में उस समय ऊहापोह की स्थिति बन गई
जब ग्रामीणों ने गोर्रा नदी के तट पर एक लाश देखा–लाश सात आठ दिन पुरानी लग रही थी—रुद्रपुर कोतवाली,
क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर श्री अम्बिका प्रसाद तथा उप जिलाधिकारी रुद्रपुर श्री संजीव उपाध्याय को फोन पर सुचना ग्रामीणों द्वारा दी गई तथा सभी सक्षम अधिकारी तुरन्त मौके पर पहुंच कर लाश को देखा—क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर श्री अम्बिका प्रसाद ने प्रभारी कोतवाल श्री जितेन्द्र तिवारी को आवश्यक निर्देश दिए –प्रभारी कोतवाल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही स्थिति सामने आयेगा