ग्राम सभा एकौना मे आयोजित रामलीला के दुसरे दिन हुआ भगवान का प्राकट्य

जनपद देवरिया के रुद्रपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा एकौना में आयोजित होने वाले रामलीला मंचन कार्यक्रम का आज दूसरा दिन रहा दूसरे दिन के कार्यक्रम में राजा प्रताप भानु के दिग्विजय करने का मंचन किया गया मंचन में दिखाया गया कि राजा प्रताप भानु ने अपने पुरुषार्थ से चारों दिशाओं में विजय प्राप्त कर ली है और सभी राजाओं को अपने बस में कर लिया धरती के सारे राजाओं ने राजा प्रताप भानु की आज्ञा अनुसार राज्य कर रहे हैं लेकिन उसमें एक उनका शत्रु है जो राजा के द्वारा पराजित होने के बाद अपने राज्य ना जाकर जंगल रहने लगा तथा कपट स्वरूप बनाकर अपना नाम एकतनु रख लिया
आगे के दृश्य में दिखाया गया कि राजा प्रताप भानु उस नकली सन्यासी के बातों में आकर ब्राह्मणों द्वारा श्रापित होकर अगले जन्म में रावण के रूप में पृथ्वी पर जन्म लिया तथा उस रावण ने तपस्या के द्वारा शिव जी को खुश किया और अनेक प्रकार के वरदान प्राप्त किए उस वरदान के प्रभाव से परम प्रतापी रावण ने तीनों लोगों को अपने वशीभूत कर देवता नाग किन्नर यक्ष पितर गंधर्व मनुष्य सबको पराधीन करके तीनों लोकों का स्वामी बन गया है।
जिससे अभिमान के वशीभूत होकर उसने पृथ्वी पर अत्याचार करना प्रारंभ कर दिया रावण के अत्याचार से दुखी होकर पृथ्वी देवी गाय का स्वरूप बनाकर देवताओं सहित भगवान बैकुंठाधिपति नारायण पास जाकर अपने करोड़ कथा सुनाती है उसकी करुण पुकार सुनकर आकाशवाणी होती है कि है पृथ्वी अब तुम लोग डरो नहीं तुम लोगों को भय मुक्त करने के लिए मैं पृथ्वी पर अयोध्या नरेश राजा दशरथ के यहां अपने अंशो सहित अवतरित होकर तुम्हारे सारे दुखों को दूर करूंगा पृथ्वी सहित सारे देवताओं ने भगवान की आकाशवाणी सुनकर अपने अपने भवन को प्रस्थान करते हैं और इधर राजा दशरथ पुत्रेष्ठी यज्ञ करते हैं यज्ञ पूर्ण होने पर समय आने पर भगवान श्री राम अपने अंशो सहित राजा दशरथ के यहां अवतार लेते हैं जिसके बाद दशरथ जी के यहां आनंद उत्सव का आयोजन होता है।
इस कार्यक्रम का आयोजन श्री श्री 1008 बाबा सरजू दास जी महाराज राम जानकी मंदिर परिसर में किया जाता है जहां पर भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया ।