ग्राम सभा एकौना मे हुआ रामलीला की श्रीगणेश

देवरिया जनपद के रूद्रपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा एकौना मे श्री श्री 1008 बाबा सरयूदास जी महाराज राम जानकी मंदिर परिसर मे आज दिन बृहस्पतिवार दिनांक 7/10/2021 को पूर्व प्रचलित परंपरा के अनुसार विधिवत रामलीला का शुभारंभ किया गया जिसमे सर्वप्रथम गणपति पूजन के साथ आयूध पूजन कर रामलीला के श्रीगणेश किया गया ।
आपको बता दें कि ग्रामसभा एकौना में आयोजित यह रामलीला काफी पुराना बताया जाता है बड़े बुजुर्गों का कहना है कि यह इस क्षेत्र का सबसे पुराना रामलीला है
इसकी सबसे बड़ी खासियत या है यहां सभी कार्यक्रम ग्राम सभा के ही कलाकारों के द्वारा आयोजित एवं अभिनीत किया जाता है । ग्राम सभा एकौना में आयोजित रामलीला में भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की साफ झलक देखने को मिलती है । इस रामलीला की चर्चा दुर दराज के क्षेत्रो मे होती है । यह रामलीला क्षेत्र का प्राचीनतम एवं शुप्रशिद्ध रामलीला है ।