कोंच की बेटी के साथ हुयी इस ह्रदयविदारक घटना (तेजाब कांड) की सर्व समाज पार्टी ने घोर निंदा की
कोंच की बेटी के साथ हुयी इस ह्रदयविदारक घटना (तेजाब कांड) की सर्व समाज पार्टी ने घोर निंदा की
रिपोर्ट बृजमोहन चतुर्वेदी
कोंच की बेटी आकांक्षा देवी के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह ने घोर निंदा करते हुए कहा बाबा जी अपराध को रोकिए,पीड़ित को न्याय मिले,केवल न्याय मिलने से जीवन वापस नही आता,अपराध को रोकने में नाकामयाब सरकार है
बहन आकांक्षा को न्याय दिलाने के लिए जिला अध्यक्ष जंग बहादुर सर्व समाज पार्टी के कार्यकर्ता सदा उस बहन के साथ है बहन आकांक्षा सैनी को ईश्वर शक्ति दे,साहस दे और जल्द स्वास्थ्य हो जाय