गणेश गजानन की महा आरती के बाद लगा छप्पन भोग

हसेरन
गणेश गजानन की महा आरती के बाद लगा छप्पन भोग
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
कस्बा हसेरन के प्राथमिक विद्यालय के पास गणेश स्थापना के पंचम दिवस पर शाम समय भगवान श्री गणेश की महा आरती की गई । महा आरती के बाद छप्पन भोग लगाया गया । युवाओं ने कई किस्म के पकवान मिष्ठान बनवा कर भगवान शिव नंदन गजानन को छप्पन भोग चढ़ाया । कार्यक्रम में गांव के कई युवा, बुजुर्ग ,महिलाएं सम्मिलित रही । आरती की थाल सजाकर गणेश महोत्सव में पहुंचकर महा आरती की गई । महा आरती के बाद गौरी नंदन को छप्पन भोग लगाया गया । मेवा मिष्ठान फल फूल इत्यादि पकवान बनाकर भोग लगाकर प्रसादी वितरण की गई । पांडाल जयकारों से गुंजायमान हुआ । प्रसादी पाकर भक्तगण आनंदित हुए । श्री गणेश के नाम से गुंजायमान हुआ गणेश महोत्सव । इस मौके पर अर्पित सैनी, सुमित शाक्य , शिवा ठाकुर ,रवि सैनी, प्रभात शाक्य ,अनुज गुप्ता, अभय बीटू भदौरिया, प्रशांत राम जी पांडे किशन दुबे, अंशुल बाजपेई , अवनीश दुबे हलचल मिश्रा, भूरा सहित कई लोग उपस्थित रहे ।