दोपहर 1 बजे की बड़ी ख़बरे
दोपहर 1 बजे की बड़ी ख़बरे
➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट, भाविना पटेल जी पूरे देश को आप पर गर्व है-प्रियंका, ‘पैरालंपिक के टेबल टेनिस में रजत पदक जीतने पर बधाई’।
➡मुंबई- अभिनेता अरमान कोहली को गिरफ्तार किया गया, अरमान कोहली को NCB ने किया गिरफ्तार, ड्रग्स मामले में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तारी।
➡लखनऊ- ईको गार्डन में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के साथ चंद्रशेखर, हम इस आंदोलन को धार देंगे- चंद्रशेखर आजाद, युवा विरोधी सरकार के खिलाफ गली-गली जाएंगे, शिवपाल यादव से मुलाकात पर बोले चंद्रशेखर आजाद, मेरा उद्देश्य है कि परिवार एकजुट हो- चंद्रशेखर आजाद, शिवपाल जी ने विश्वास दिलाया कि परिवार एकजुट करेंगे, तब हम आसानी से BJP को यूपी में रोक लेंगे- चंद्रशेखर, मैं 85% बहुजन समाज की लड़ाई लड़ता हूं- चंद्रशेखर आजाद।
➡लखनऊ- मेजर ध्यानचंद्र की जयंती आज, सपा आज मना रही खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम, राष्ट्रीय खेल दिवस पर सपा का बड़ा कार्यक्रम, कार्यक्रम के जरिए सपा उठा रही खिलाड़ियों की आवाज, इको गार्डन के बाहर सपा
की खिलाड़ी विंग का प्रदर्शन, सरकार पर खिलाड़ियों के साथ उपेक्षा का आरोप।
➡लखनऊ- आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का ट्वीट, आज आगरा में तिरंगा संकल्प यात्रा- सभाजीत सिंह, 2 बजे जीआईसी मैदान से यात्रा की शुरुआत होगी, मनीष सिसोदिया,सांसद संजय सिंह शामिल होंगे,
चप्पे-चप्पे पर लहराएगा तिरंगा – सभाजीत सिंह।
➡लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया, BJP ने यूपी को बदहाल बना दिया- संजय सिंह, शमशान बनाने वाली BJP ने बदहाल बनाया-संजय, योगी जी यूपी को स्कूल,अस्पताल चाहिए- संजय, योगी जी यूपी को शमशान नहीं चाहिए- संजय सिंह।
➡लखनऊ- सहकारिता भवन में चल रहा विद्वत समाज सम्मेलन, कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मौजूद, केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय,अजय मिश्र टेनी भी मौजूद, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद हैं।
➡लखनऊ- सपा कार्यालय में 17 सितंबर को होगी पूजा, पार्टी कार्यालय में विश्वकर्मा पूजा, अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा करेगी आयोजन, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव रहेंगे पूजा में मौजूद।
➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, राष्ट्रीय खेल दिवस की अखिलेश यादव ने बधाई दी, खिलाड़ी घेरा में खिलाड़ी हिस्सा लें- अखिलेश यादव।
➡बाराबंकी- कोरोना वैक्सीनेशन में बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, श्रावस्ती से लाकर बाराबंकी में लगाई गई वैक्सीन, श्रावस्ती जिले के स्वास्थ्यकर्मियों पर गंभीर आरोप, वैक्सीनेशन करता कैमरे में कैद हुआ स्वास्थ्यकर्मी, कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी की जमकर पिटाई की, 18 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ, जैदपुर थाना क्षेत्र के मानपुर डेहुआ गांव का मामला।
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में BJP विधायक को दिखाए काले झंडे, बीकेयू कार्यकर्ताओं ने दिखाए विधायक को काले झंडे, बीकेयू कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, बूथ कमेटी सत्यापन बैठक में पहुंचे थे
BJP विधायक, खतौली विधायक विक्रम सैनी का हुआ गांव में विरोध, पुलिस ने BJP विधायक को हंगामे के बीच से निकाला, जानसठ थाने के मीरापुर दलपत गांव का मामला।
➡पीलीभीत- सेंट्रल बार एसोसिएशन को खाली कराने का आदेश, हाईकोर्ट ने बार को खाली कराने का दिया आदेश, बार एसोसिएशन को खाली कराने पहुंचे अधिकारी, अतिक्रमण खाली कराने JCB ,ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंची,
मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद, लेखपाल,कानूनगो, तहसीलदार कर रहे माप, शहर कोतवाली के सेंट्रल बार एसोसिएशन का मामला।
➡इटावा- संदिग्ध हालत में किशोरी की मौत, फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, गांव के ही युवकों पर लगाया आरोप, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, थाना बैदपुरा क्षेत्र के
उमराई का मामला।
➡महोबा- तेज रफ्तार कार,एंबुलेंस में भीषण भिड़ंत, महिला,बच्चे समेत 11 लोग घायल,2 गंभीर, एंबुलेंस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा हॉस्पिटल, महोबकंठ थाने के
झांसी-मिर्जापुर हाईवे की घटना।
➡फर्रुखाबाद- जिले में गंगा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ा, गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण परेशान, जलस्तर चेतावनी बिंदु से 5CM ऊपर पहुंचा, नरौरा बांध से 91,788 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया,
बिजनौर से 143000 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, हरिद्वार से 128653 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
➡संभल- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में लूट का आरोपी हुआ गिरफ्तार, दूसरे बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस, मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर की थी फायरिंग, गिरफ्तारी से पहले बाइक सवार से की
थी लूट, असमोली थाने के शाहपुर सोत का मामला।
➡हापुड़- वाल्मीकि समाज का कोतवाली के बाहर धरना, सफाई कर्मियों से अभद्रता को लेकर दे रहे धरना, चेयरमैन पति,साथियों पर अभद्रता का आरोप, जातिसूचनक शब्दों के प्रयोग करने का आरोप, सफाई कर्मी
कोतवाली के बाहर धरने पर बैठे, हापुड़ के पिलखुआ कोतवाली का मामला।
➡अमरोहा- पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अफसर वारसी का ऑडियो, पुलिस मैनेज करने के नाम पर एक लाख रुपए लिए, अफसर वारसी का ऑडियो वायरल होने से हड़कम्प, गोकशी के केस से नाम निकालने के लिए 1
लाख लिए, बछरायूं नगर पालिका अध्यक्ष रह चुका अफसर वारसी, पुलिस ने आरोपी अफसर वारसी को गिरफ्तार किया, अमरोहा जिले के थाना बछरायूं क्षेत्र का मामला।
➡बांदा- जिला अस्पताल बांदा का रात में बुरा हाल, जिला अस्पताल में रात में स्वास्थ्यकर्मी सोते हैं, मरीज के तीमारदार ने लगाए गंभीर आरोप, बुलाने के बाद भी मरीजों के पास नहीं आते स्वास्थ्यकर्मी, मरीज के
तीमारदार ने रो-रोकर बताई आपबीती, जिले के आला अफसरों ने पीड़ित का फोन नहीं उठाया।
➡हापुड़- वाल्मीकि समाज का कोतवाली के बाहर धरना, सफाई कर्मियों से अभद्रता को लेकर दे रहे धरना, चेयरमैन पति,साथियों पर अभद्रता का आरोप, जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने का आरोप, सफाई कर्मी कोतवाली के
बाहर धरने पर बैठे, हापुड़ के पिलखुआ कोतवाली का मामला।
➡हमीरपुर- ASP के सामने दारोगा,सिपाही नहीं खोल पाए असलहा, एएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को लगाई कड़ी फटकार, पुलिसकर्मियों को फिर से दी जाएगी शस्त्र की ट्रेनिंग-ASP, कई दारोगा और सिपाही गन ऑपरेट करने में हुए फेल, हमीरपुर जिले की राठ कोतवाली का मामला।
➡सीतापुर- रामकोट में कल दिनदहाड़े गोलीकांड का मामला, मुख्य आरोपी गुंडों की अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई, युवक पर ताबड़तोड़ बरसाई गई थीं गोलियां, घायल युवक का लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज, कई गुंडों ने मामूली विवाद पर गोलियों से भूना था, सीतापुर जिले के रामकोट कस्बे का मामला।
➡सीतापुर- संदिग्ध हालत में मिला व्यक्ति का शव, नाले में पड़ा मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, गांव के लोगों पर लगाया हत्या का आरोप, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, सीतापुर के अटरिया इलाके का मामला।
➡वाराणसी- सपा ने किया खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम, अखिलेश यादव के आह्वान पर हुआ कार्यक्रम, खिलाड़ी और कोच की परेशानियों का उठाया मुद्दा, सपा ने बीजेपी सरकार को बताया खेल विरोधी, शिवपुर स्टेडियम में खिलाड़ियों को किया सम्मानित।
➡रामपुर- मंत्री बलदेव औलख को ग्रामीणों ने रोका, मंत्री को रोककर दिखाई खराब सड़क, डीएम ने नगर पालिक ईओ को डांटा, जल्द सड़क ठीक कराने के दिए निर्देश, खराब सड़क को लेकर की थी शिकायत, रामपुर के बिलासपुर का मामला।
➡कानपुर देहात- अवैध कट के चलते हुआ बड़ा हादसा, तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक से टकराई, हादसे में DCM चालक,खलासी गंभीर घायल, दोनों घायलों को भेजा गया अस्पताल, अकबरपुर के बारा टोल प्लाजा के पास की घटना।
➡प्रयागराज- युवक की निर्मम हत्या, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या, पैसे के लेनदेन में युवक की हत्या हुई, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया, फाफामऊ के गंगा घाट की घटना।
➡वाराणसी- बीएचयू में नहीं थम रहा बवाल, भगत सिंह मोर्चा के सदस्य धरने पर बैठे, साथी छात्र को पीटने का लगाया आरोप, चीफ प्रॉक्टर ऑफिस का किया घेराव।
➡कुशीनगर- बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कुशीनगर पहुंचे, प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा कुशीनगर पहुंचे, जगह-जगह कार्यकर्ता कर रहे हैं स्वागत, कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे एके शर्मा, किसान इंटर कॉलेज में करेंगे संबोधित।
➡सीतापुर- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम सीतापुर में, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, किसान पटेल यात्रा का करेंगे शुभारंभ, महमूदाबाद बिसवा में होगी किसान पटेल यात्रा।
➡आगरा- ‘आप’ को तिरंगा यात्रा की नहीं मिली अनुमति, जिला प्रशासन ने अनुमति देने से मना किया, आज निकाली जानी थी तिरंगा यात्रा।
➡बलिया- ग्राम प्रधान की दबंगई आई सामने, बाढ़ पीड़ित बुजुर्ग को लात-घूसों से पीटा, बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, बाढ़ आपदा का राशन लेने पहुंचा था बुजुर्ग, नरही के भिखारीपुर गांव का मामला।
➡चित्रकूट- पीएम 2 शिल्पकारों से करेंगे मन की बात, बलराम,धीरज से पीएम करेंगे मन की बात, खिलौने बनाने वाले शिल्पकारों से होंगे रूबरू, कार्यक्रम के लिए दूरदर्शन की टीम पहुंची।
➡लखीमपुर- मोहम्मदी विधायक का वीडियो वायरल, विधायक लोकेंद्र सिंह का वीडियो वायरल, वीडियो में सिपाही,दारोगा को लगा रहे डांट, ठेलों का चालान करने को लेकर भिड़े थे, पसगवां के जेबीगंज का मामला।
➡झांसी- पिछोर गांव की महिला का अपहरण, 15 घंटे के बाद भी नहीं लगा सुराग, सामान खरीदने बाजार गई थी महिला, अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख की फिरौती मांगी, कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े बाजार की घटना।