जनपदीय पुलिस द्वारा लोगों के अंगूठे का क्लोन बनाकर उनके खाते से रूपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, काफी मात्रा में अंगूठे के क्लोन, आधार कार्ड, 01 लाख 160 रूपये नगद आदि बरामद
जनपदीय पुलिस द्वारा लोगों के अंगूठे का क्लोन बनाकर उनके खाते से रूपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, काफी मात्रा में अंगूठे के क्लोन, आधार कार्ड, 01 लाख 160 रूपये नगद आदि बरामद।
रिपोर्ट ऋषिकेश दुबे
जिलाधिकारी देवरिया श्री आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबन्ध में जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में साइबर सेल देवरिया, थाना रूद्रपुर एवं थाना गौरीबाजार की संयुक्त टीम द्वारा थाना रूद्रपुर पर वादी अछैबर पुत्र शिवलाल निवासी-एकला मिश्रौलिया थाना-रूद्रपुर जनपद देवरिया के बैंक खाते से अज्ञात
व्यक्तियों द्वारा कुल 01 लाख 10 हजार रूपये निकाल लिए जाने के संबन्ध में थाना रूद्रपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-166/2021 धारा-419,420 भादंसं व 66डी आईटी ऐक्ट एवं वादी जितेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र रामजी विश्वकर्मा निवासी-जंगल माहीगंज थाना-रूद्रपुर जनपद देवरिया के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल 50 हजार रूपये निकाल लिये जाने के संबन्ध में थाना रूद्रपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-165/2021 धारा-419,420 भादंसं व 66डी आईटी ऐक्ट का अभियोग पंजीकृत है, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक गौरीबाजार द्वारा की जा रही है। आज दिनांक 07.08.2021 को घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु साइबर सेल देवरिया, थाना रूद्रपुर पुलिस व थाना गौरीबाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विवेचना/जाॅच के क्रम में वादीगण से पूॅछ-ताॅछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि वादीगण द्वारा रूद्रपुर कस्बा यूनियन बैंक के पास किशन रावत के जनसेवा केन्द्र पर अपने अंगूठे के निशान दिये गये थे। पुलिस टीम द्वारा वादी के साथ उक्त किशन रावत के जनसेवा केन्द्र पर पंहुची जहां पर किशन रावत पुत्र कनक रावत निवासी-दुग्धेश्वर नाथ वार्ड थाना-रूद्रपुर जनपद-देवरिया से पूॅछ-ताॅछ किया जा रहा था कि मौके पर विकास यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी-शिवपुर टोला गनेशपुर थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया आया, जिसके पास से अंगूठों के 04 क्लोन बरामद हुए। जिसके संबन्ध में किशन रावत एवं विकास यादव से पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर बताया गया कि हम लोगों द्वारा लोगों के आधार कार्ड के माध्यम से रूपये निकालने तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को दिलवाने के नाम पर उनके आधार कार्ड की छाया प्रति पर हस्ताक्षर कराकर एक सादे कागज पर उनके अंगूठों के निशान ले लिया जाता है। जिसके पश्चात जनपद देवरिया के सिविल लाईन स्थित ए-वन रबर मोहर दूकान से अंगूठों का क्लोन बनवाकर विभिन्न माध्यमों से लोगों के रूपये उनके बैंक खाते से निकाल लेते हैं। किशन रावत के जनसेवा केन्द्र से 05 अंगूठों के क्लोन, 13 सादे कागज पर 69 लोगों के अंगूठों के निशान, एक थम्ब इम्प्रेसन मशीन, एक लैपटाॅप, एक अदद कम्प्यूटर सेट, एक अदद स्कैनर एवं 01 लाख 160 रूप्ये बरामद किया गया। अभियुक्तों के साथ पुलिस टीम जनपद देवरिया के सिविल लाईन स्थित ए-वन रबर मोहर पर पहुंचे, जहाॅ पर 02 व्यक्ति अभियुक्तों को पुलिस टीम के साथ देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा अपना नाम पता 01.मिर्जा शमीम बेग पुत्र बिन्दे हसन तथा 02.फारूख मिर्जा पुत्र मिर्जा शमीम बेग निवासीगण-बैंसही गाजीपुर थाना-रूद्रपुर जनपद-देवरिया हा0मु0-अबुबकर नगर थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया बताया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों किशन रावत व विकास यादव उपरोक्त द्वारा बताया गया कि इन्ही दोनों व्यक्तियों द्वारा क्लोन बनाकर हमें दिया जाता था, जिसके लिए हम इन्हें रूपये देते थे। पुलिस टीम द्वारा ए-वन रबर मोहर दुकान से सीपीयू, क्लोन मशीन,
स्कैनर, कम्प्यूटर सेट, डिजीटल स्टाम्प मशीन, माइक्रो प्रिन्टिंग ईंक पैड दो अदद, 10 अदद अंगूठों का क्लोन, फोटो पालीमर रसायन, प्रिन्ट इन्हेन्सर रसायन बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बरामद माल को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01.किशन रावत पुत्र कनक रावत निवासी-दुग्धेश्वर नाथ वार्ड थाना-रूद्रपुर जनपद-देवरिया
02.विकास यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी-शिवपुर टोला गनेशपुर थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया
03.मिर्जा शमीम बेग पुत्र बिन्दे हसन निवासी-बैंसही गाजीपुर थाना-रूद्रपुर जनपद-देवरिया हा0मु0-अबुबकर नगर थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया
04.फारूख मिर्जा पुत्र मिर्जा शमीम बेग निवासीगण-बैंसही गाजीपुर थाना-रूद्रपुर जनपद-देवरिया हा0मु0-अबुबकर नगर थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया।
बरामदगी का विवरणः-
01.कुल 19 अदद अंगूठों का क्लोन,
02.कुल 01 लाख 160 रूपये नगद,
03.दो अदद आधार कार्ड,
04.13 सादे कागज पर 69 अंगूठों के निशान,
05.एक अदद थम्ब इम्प्रेशन मशीन,
06.एक अदद लैपटाॅप,
07.दो अदद कम्प्यूटर सेट,
08.एक अदद क्लोन मशीन,
09.स्कैनर एक अदद
10.डिजीटल स्टाम्प मशीन एक अदद
11.माइक्रो प्रिन्टिंग ईंक पैड दो अदद,
12.फोटो पालीमर रसायन एवं प्रिन्ट इन्हेन्सर रसायन
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01.प्रभारी निरीक्षक अनिल पाण्डेय थाना गौरीबाजार देवरिया,
02.प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राय प्रभारी साइबर सेल देवरिया,
03.उ0नि0 बृजेश मिश्र थानाध्यक्ष रूद्रपुर,
04.उ0नि0 मुकेश मिश्र साइबर सेल देवरिया,
05.मु0आ0 शिवमंगल साइबर सेल देवरिया,
06.मु0आ0 कृष्ण कुमार सिंह थाना गौरीबाजार देवरिया,
07.कां0 सुरेन्द्र नाथ राय थाना रूद्रपुर देवरिया,
08.कां0 प्रद्युम्न जायसवाल साइबर सेल देवरिया,
09.कां0 राजेश तिवारी साइबर सेल देवरिया,
10.कां0 अरविन्द कुशवाहा थाना गौरीबाजार
11़कां0 गुलशन सोनकर थाना गौरीबाजार
12.कां0 सुशील कुमार थाना गौरीबाजार
13.कां0 उमेश चैहान थाना रूद्रपुर
14.कां0 अभय सिंह थाना रूद्रपुर
15.कां0 स्वतन्त्र कुमार थाना रूद्रपुर
16.म0कां0 अंकिता तिवारी थाना गौरीबाजार
17.म0कां0 अर्चना यादव थाना गौरीबाजार
18.म0कां0 साधना थाना रूद्रपुर
नोटः-पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा उक्त पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 10,000/-रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।