चालक को झपकी आने से पलटी कार बड़ा हादसा होने से टला
 
                चालक को झपकी आने से पलटी कार बड़ा हादसा होने से टला
रिपोर्ट दिव्या बाजपेई

कन्नौज जनपद के तालग्राम क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चालक को झपकी आने से कार पलट गई l  कार में बैठे दो लोग बाल बाल बच गए l  आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आ रही तेज रफ्तार कार तालग्राम क्षेत्र के पुल संख्या 178 राजापुर गांव के सामने चालक को झपकी आने से कार पलट गई l  कार पलटने से 2 लोग घायल हो गए l कार में 2 लोग सवार थे l  वहीं खेतों में काम कर रहे लोगों ने कार पलटने की सूचना पर एकत्रित हो गए l  चालक व उसके साथी को कार से बाहर निकाला  l  दोनों सकुशल देख ग्रामीणों ने चैन की सांस ली l इसकी सूचना यूपीडा कर्मचारियों को दी गई  l   सूचना पर पहुंचे कर्मचारियों ने चालक परिचालक को सुरक्षित पाया और उन्हें लखनऊ जाने के लिए भेज दिखा l  कार सवार लखनऊ जा रहे थे l जबकि आने से कार पलट गई वही बड़ा हादसा होने से टला l
 
                         
                                 
                                 
                                