चोरों ने बोला धावा घर में घुसकर लाखों की चोरी कर हुए फरार

चोरों ने बोला धावा घर में घुसकर लाखों की चोरी कर हुए फरार
रिपोर्ट हिमांशु तिवारी
कन्नौज । सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के ग्राम कपुरापुर में बीती रात को चोरो ने घर मे घुसकर लाखो की चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं।गृहस्वामी कमरे के बाहर सो रहे थे। रात को चोर आये और चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गए। सुबह उठने पर कमरे का दरवाजा खुला देख समान को तितर बितर देख गृहस्वामी के होश उड़ गए।जिसकी सूचना स्थानीय चौकी को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कन्नौज जनपद के सदर कोतवाली क्ष्रेत्र के मानीमऊ चौकी के अंतर्गत आने वाले कपुरापुर गाँव में चोरी का मामला सामने आया है।बुधवार की रात दिव्यांग सोनू कटियार और उनकी पत्नी चंद्रिका जोकि कमरे से दूर बाहर सो रहे थे।तभी रात में चोरो ने बाहर के दरवाजे के ताला तोड़कर अंदर घुस गए और कमरे में रखी अलमारी के लॉकर को तोड़ दिया।लॉकर में अस्सी हजार की नकदी और जेवरात रखे हुए थे,जिसको चुरा ले गए। वही दिव्यांग सोनू कटियार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मैं और मेरी पत्नी बाहर सो रहे थे।जब हम सुबह उठे तो कमरे की कुंडी टूटी हुई थी।जब कमरे में जाकर देखा तो समान तितर बितर पड़ा था। अलमारी खुली हुई थी जिसका लॉकर भी टूटा हुआ था।जिसमे अस्सी हजार की नकदी और पीली सफेद धातु भी रखी हुई थी।जिसे गायब देख होश उड़ गए।चोरी की घटना को सुनकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।ततपश्चात स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी।मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर छानबीन शुरू कर दी।