पुलिस टीम ने महिलाओं को दी जानकारी
 
                पुलिस टीम ने महिलाओं को दी जानकारी
रिपोर्ट सुमित मिश्रा

कन्नौज नगर में एंटी रोमियो टीम  द्वारा महिलाओं किशोरियों को महिला सशक्तिकरण के बारे में अवगत कराया व जागरूक किया l  नगर में भ्रमण के दौरान महिलाओं किशोरियों को कानूनी पाठ के बारे में जानकारी दी l  नगर के बस स्टॉप पर पहुंच कर पुलिस टीम ने महिला सशक्तिकरण मिशन नारी शक्ति नारी सुरक्षा के बारे में अवगत कराया l  महिलाओं को 1090 यूपी 112 महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी l  वही मास्क ना लगाए  लगाए लोगों को  मास्क लगाने की हिदायत दी  l  संक्रमण के बचाव के तौर तरीके भी बताए l  संक्रमण का बचाव करें सामाजिक दूरी मास्क  जरूरी के बारे में अवगत कराया l  घर से बाहर निकलते समय मुख को अच्छी तरीके से ढके l  मास्क लगाएं संक्रमण दूर भगाएं l
 
                         
                                 
                                 
                                