प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जन जागरुकता हेतु डीएम ने किया प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जन जागरुकता हेतु डीएम ने किया प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना
देवरिया
02 जुलाई। कृषक हित में संचालित अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जन जागरुकता लाए जाने के लिए कलक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होने उप निदेशक कृषि डा ए के मिश्र को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार जनपद में सुदूर अंचलो तक रोस्टर अनुसार कराए जाने का निर्देश दिया। कहा कि इस योजना में कृषकों की जन जागरुकता आवश्यक है। कृषक गण इसकी पूर्ण जानकारी रखें और इसका लाभ उठाएं। यह योजना फसलो की आपदाओं से हुई नुकसान की भरपायी कृषकों को करती है। अधिक से अधिक कृषक जुड कर इस योजना से लाभान्वित हो।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा ए के मिश्र, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, ओंकार नाथ द्विवेदी, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि दीपक सिंह सहित अन्य कृषि विभाग से जुडे कर्मी गण आदि उपस्थित रहे।