बीजेपी विधायक जय चौबे ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शरद त्रिपाठी की निधन को बताया व्यक्तिगत क्षति

बीजेपी विधायक जय चौबे ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शरद त्रिपाठी की निधन को बताया व्यक्तिगत क्षति
रिर्पोट-रवि सिंहं
संतकबीरनगर भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक
जय चौबे ने पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे व्यक्तिगत क्षति बताया,उन्होंने कहा की
शरद त्रिपाठी जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं,उनका आसमायिक जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है. उनके रूप में मैंने ना सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षों तक प्राप्त होता रहा.’’
बीजेपी में स्व शरद त्रिपाठी की कमी हमेशा खलेगी मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.।
श्री जय चौबे ने ने कहा कि ऊपर वाले की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती है परन्तु शरद त्रिपाठी जी का यूं अचानक चले जाना परिवार और समाज के लिए कष्टप्रद है। उन्होंने कहा पूर्व सांसद स्व0 त्रिपाठी जी कर्मठ, ईमानदार और उदारवादी छवि के व्यक्ति थे,स्वभाव सरल एवं मधुरभाषी था,उनका निधन जिले के लिए पार्टी,परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है,जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को शांति एवं सद्गति प्रदान करें और परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें।
गौरतलब हो कि पूर्व सांसद लीवर की बीमारी से ग्रस्त चल रहे थे जिनका इलाज के दौरान मेदांता हॉस्पिटल में बीती रात निधन हुआ।.