कोटेदार की कतिपय स्तरो पर मिली शिकायत की करायी गयी जांच

कोटेदार की कतिपय स्तरो पर मिली शिकायत की करायी गयी जांच*
कोटेदार के अनुबन्ध धनराशि से 2 हजार रुपये जब्ती के साथ की गयी यथोचित कार्यवाही
देवरिया 23 जून। कतिपय स्तर पर कोटेदार के रंगदारी से उपभोक्ताओं में आक्रोश का प्रकरण ग्राम पंचायत विशुनपुरा विकास खंड पथरदेवा की पाये जाने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इसकी जांच जिला पूर्ति अधिकारी को कराये जाने का निर्देश दिया।
जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने इस प्रकरण में की गयी जांच के परिप्रेक्ष्य में बताया कि इसकी जांच उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह ने पूर्ति निरीक्षक द्वारा करायी। जांच में पाया गया कि उचित दर विक्रेता/सेल्समैन सन्तोष कुमार जायसवाल ग्राम पंचायत विशुनपुरा विकास खंड पथरदेवा द्वारा अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारको में खाद्यान्न का वितरण निर्धारित मात्रा एवं निर्धारित मूल्य पर किया गया है, किन्तु विक्रेता द्वारा विपणन रजिस्टर मांगे जाने पर प्रस्तुत नही किया जा सका। जांच में प्राप्त तथ्यो के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी देवरिया द्वारा इस विक्रेता के जमा अनुबन्ध धनराशि मे से 2 हजार रुपये जब्त किये जाने की कार्यवाही की गयी। जांच में यह भी प्रकाश में आया कि उचित दर विक्रेता द्वारा वितरण राशन कार्ड धारकों में किया गया है। अधिकांश कार्डधारक वितरण से सन्तुष्ट है। शिकायत की जांचोपरान्त उप जिलाधिकारी सदर द्वारा उचित दर विक्रेता के विरुद्ध यथोचित कार्यवाही की गई।
जिलाधिकारी ने सस्ते गल्ले राशन की दुकानो के कोटेदारो को आगाह करते हुए कहा है कि वे उपभोक्ताओं को निर्धारित मानक/दर पर ही खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करेगें। यदि किसी भी स्तर पर इनके द्वारा कोई अनियमितता आदि की जायेगी तो इसे अत्यन्त गंभीरता से लिया जायेगा और ऐसे कोटेदारो के विरुद्ध आई शिकायतो का प्रमुखता से जांच कराते हुए कार्यवाही की जायेगी।