आपरेशन तमंचा” अभियान के तहत बरहज पुलिस द्वारा एक अदद तमंचा एवं एक अदद जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आपरेशन तमंचा” अभियान के तहत बरहज पुलिस द्वारा एक अदद तमंचा एवं एक अदद जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक श्री अखिल कुमार द्वारा दिनांक 06.06.2021 से एक माह का “आपरेशन तमंचा” चलाया गया है। इस क्रम में जनपद देवरिया में पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र के निर्देशन में यह अभियान प्रारम्भ हो गया है। जिसके क्रम में दिनांक 09.06.2021 को थानाध्यक्ष बरहज मय हमराही क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर करूअना चौराहे के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा अपना नाम पता अजीत कुमार गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता सा0 अमांव थाना बरहज जनपद देवरिया बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा एवं एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद अवैध शस्त्र एवं कारतूस को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
02. देवरिया पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान जारी, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 04 अभियोग पंजीकृत किये गए।
कच्ची शराब के विरूद्ध दिनांक 29.05.2021 से चलाए जा रहे अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत दबिश देकर काफी मात्रा में लहन व भट्ठियों को नष्ट करते हुए कच्ची शराब की बरामदगी कर संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी, इसी क्रम में दिनांक 09.06.2021 को जिलाधिकारी देवरिया श्री आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र के निर्देशन में से चलाए जा रहे अभियान के दौरान समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व आबकारी अधिकारीगण के नेतृत्व में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान के क्रम में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संभावित स्थानों पर दबिस देते हुए कुल 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 04अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरूद्ध विभिन्नों थानों पर कुल 04 अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।