घोषित लाकडाउन की अवधि में अन्तर्जनपदीय ई-पास जारी करने हेतु जिलाधिकारी ने नोडल एवं प्रभारी अधिकारी किया नामित

घोषित लाकडाउन की अवधि में अन्तर्जनपदीय ई-पास जारी करने हेतु जिलाधिकारी ने नोडल एवं प्रभारी अधिकारी किया नामित
जिलाधिकारी ने जनपद की सीमा के अन्तर्गत मान्य ई-पास जारी करने हेतु संबंधित उप जिलाधिकारी को किए नामित
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 05 मई। अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन लखनऊ द्वारा कोविड-19 की द्वितीय लहर के कारण घोषित लाकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति हेतु ई-पास आनलाइन निर्गत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इसके अनुपालन में कोविड-19 की द्वितीय लहर के कारण घोषित लाकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति हेतु ई-पास आनलाइन निर्गत किये जाने हेतु प्रदेश की सीमा के भीतर अन्तर्जनपदीय ई-पास जारी करने हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुँवर पंकज को नोडल अधिकारी व जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रभात कुमार को प्रभारी अधिकारी, ई-पास नामित किया है एवं जनपद की सीमा के अन्तर्गत मान्य ई-पास जारी करने हेतु संबंधित उप जिलाधिकारी को नामित किया है, जो शासनादेश में वर्णित शर्तों एवं ई-पास के संबंध में गृह विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत शासनादेशों/ गाइडलाइन का अनुपालन करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।