जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशन पर वैक्सीनेशन केंद्रों का किया गया निरीक्षण
 
                देवरिया( 05 अप्रैल   जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने  कोविड़ वैक्सिनेशन तथा टेस्टिंग हेतु चल रहे सैम्पलिंग कार्यों का जायजा लिए जाने हेतु उप जिलाधिकारी,

 तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा बीडीओ को लगाकर सभी वैक्सिनेशन तथा सैंपलिंग केंद्रों का निरीक्षण कराया। उनके द्वारा इन सभी अधिकारियों को चेकलिस्ट अनुसार भ्रमण कर जो भी कमियां हो उसे सायं तक उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिए गए, जिससे कि कमियों को दूर कराया जा सके तथा वैक्सिनेशन तथा टेस्टिंग का प्रतिशत जनपद में बढ़ सके। ज्ञातव्य है कि जनपद में कुल 101 केंद्रों पर टीकाकरण  तथा 18 केद्रो पर टेस्टिंग का कार्य वर्तमान समय में संचालित है, इन सभी का निरीक्षण अधिकारियों को लगाकर कराया गया।
 
                         
                                 
                                 
                                