ग्राम पंचायत-तारा सारा, विकास खण्ड-रूद्रपुर में सरकारी सस्ते गल्ले की रिक्त दुकान के लिये सम्बंधित ग्राम पंचायत के लोग कर सकते है आवेदन

रदेवरिया
17 मार्च।
उपजिलाधिकारी रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय ने बताया है कि ग्राम पंचायत-तारा सारा, विकास खण्ड-रूद्रपुर में सरकारी सस्ते गल्ले की रिक्त दुकान के लिये सम्बंधित ग्राम पंचायत
के हाई स्कूल पास इच्छुक अभ्यर्थियों अपना आवेदन आगामी 27 मार्च तक निर्धारित नियम, अर्हता, एवं शर्तो के अधीन प्रस्तुत कर सकते है। यह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान हेतु सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई०डब्लू०एस0) के अर्ह अभ्यर्थी इसके लिये आवेदन कर सकते है। निर्धारित तिथि के उपरान्त कोई आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा।
विस्तृत जानकारी आपूर्ति कार्यालय कमरा नं0-21, प्रथम तल, तहसील रूद्रपुर परिसर, में किसी भी कार्य दिवस में देखा जा सकता है एवं आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।