अगर बी .एल .ओ करे मनमानी तो ऐसे करें शिकायत !

अगर बी .एल .ओ करे मनमानी तो ऐसे करें शिकायत !
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह से संवेदनशील व सख्त नजर आ रहा है
चुनाव आयोग पंचायत चुनाव में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा शिकायत बीएलओ व वोटर लिस्ट को लेकर होती है जिस को ठीक करने के लिए आयोग ने पहले से ही तैयार नजर आ रहा है। पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट पुनरीक्षण शुरू होगा। अगर आपके घर पर बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) नहीं आता है तो आप उसे फोन कर घर पर बुला सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http//sec.up.nic.in पर पंचायतवार हर वार्ड के लिए तय बीएलओ का नाम व उसका मोबाइल नम्बर उपलब्ध रहेगा। वेद प्रकाश वर्मा, अपर निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http//sec.up.nic.in पर जाकर ‘सर्च बीएलओ’ पेज पर जाकर आप अपनी पंचायत के अपने वार्ड के बीएलओ का नाम व फोन नम्बर पता कर सकते हैं। अगर बीएलओ ठीक से काम नहीं कर रहा है या उससे आपको कोई शिकायत है तो आप प्रशासन से उसकी शिकायत भी कर सकते हैं।
आयोग के नम्बर- 0522-2630130, फैक्स नम्बर-0522- 2630115 , 2630134 और ई-मेल आईडी पर भी[email protected], [email protected] पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। कर आपके भी यहां बीएलओ अपने काम में कोताही करते हैं या किसी प्रकार आपकी बातों को दरकिनार करते हैं । और आपको लगता है कि वोटर लिस्ट में कोई गड़बड़ी है तो आप भी उपरोक्त नंबर वह ईमेल के द्वारा अपने बीएलओ की शिकायत कर सकते हैं चुनाव आयोग आपकी शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेगा तथा बीएलओ के ऊपर त्वरित कार्यवाही होगी