कार्य क्रम के दूसरे दिन छात्र एवं उद्योग का पारस्परिक संवाद पर जोर

कार्य क्रम के दूसरे दिन छात्र एवं उद्योग का पारस्परिक संवाद पर जोर ।
कम निवेस वाले ग्रामीण क्षेत्रों मे आय स्थापित करने के लिए रोजगार का सृजन।
रिपोर्ट-एस0एन0त्रिपाठी
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कैलाश भवन सभागार में तीन दिवसीस छात्र एवं उद्योग का पारस्परिक संवाद कृषि प्रबंधन के प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्र एवं छात्राओं के फ्रेशर्स कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ एन बी सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 डी.आर. सिंह ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं नेपाल के जोनल कोआर्डिनेटर इंडस्ट्री श्री राजीव गंगवार एवं रोटरी क्लब कानपुर के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति डा0 एन बी सिंह ने छात्रों से कहा कि एक अच्छा विद्यार्थी बनने के लिए जरूरी है कि छात्र परस्पर वार्ता अवश्य करें, जिससे छात्रों में विषयों का ज्ञान वर्धन होता है। उन्होंने कृषि प्रबंधन छात्रों से कृषि आधारित उद्योग तुलनात्मक रूप से कम निवेश वाले ग्रामीण क्षेत्रों में आय स्थापित करने और रोजगार प्रदान करने पर प्रकाश डाला, तथा कृषि आधारित उद्योग ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक संस्कृति का संचार करते हैं। कृषि आधारित कुछ उद्योगों जैसे प्रसंस्करण खाद्य और खाद्य पदार्थों में जबरदस्त निर्यात क्षमता है विकास प्रक्रिया में ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना समय की मांग है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 डी.आर. सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कृषि प्रबंधन के छात्रों व कृषकों का लिंकेज अधिक हो,जिससे कि छात्र अधिक से अधिक हुनरमंद बने, उपस्थित औद्योगिक अतिथियों से अपील की कि आप कृषि प्रबंधन के छात्रों को वर्ष में कम से कम एक या दो बार अपने उद्योगों का भ्रमण अवश्य कराएं जिससे छात्र भी आप लोगों जैसे उद्यमी बन कर अन्य लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सके,और देश तथा समाज में अपना योगदान दें। कुलपति ने कहा कि देश भर में कृषि आधारित उद्योगों/ स्टार्टअप की हर क्षेत्र में भरमार है। जिससे युवा स्वरोजगार/ आत्मनिर्भर की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जिन छात्रों में कुछ नया करने का जुनून है वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री राजीव गंगवार एवं शैलेंद्र सिंह ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए व उद्यमिता की बारीकियां भी बताई। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि नवप्रवेशित छात्र छात्राओं ने अपने वरिष्ठ साथियों के साथ रंगारंग एवं शैक्षणिक कार्यक्रम जैसे सोलो डांस, ग्रुप डांस,कविताएं, डिबेट, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली, सामान्य कृषि एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,कवर पेज मेकिंग प्रतियोगिता, फोटो एडिटिंग जैसे कार्यक्रम आयोजित किए। जिन्होंने अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ विजय यादव ने कार्यक्रम की विस्तार से रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर अधिष्ठाता कृषि संकाय , निदेशक शोध , कुलसचिव , निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र एवं संकाय सदस्यों की उपस्थिति रही ।