*आलू मे झुलसा रोग के बचाव के लिए एडवाइजरी जारी।* *दिन मे बादल और कोहरा हो तो अगैती झुलसा की प्रबल संभावना।*

आलू मे झुलसा रोग के बचाव के लिए एडवाइजरी जारी।
दिन मे बादल और कोहरा हो तो अगैती झुलसा की प्रबल संभावना।
रिपोर्ट – एस0एन0त्रिपाठी
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित सब्जी अनुभाग कल्याणपुर के वरिष्ठ फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ एम आर डबास में आलू उत्पादक किसान भाइयों के लिए आलू में झुलसा रोग बचाव हेतु एडवाइजरी जारी की है।
उन्होंने बताया कि आलू उत्पादक किसान भाई ध्यान दें कि दिन में अधिक धूप निकले और तापमान अधिक हो तो आलू फसल की वानस्पतिक प्रति अधिक होती है जिससे कंधों की संख्या कम हो जाती है तथा दिन में बादल और कोहरा पड़े तो अगेती झुलसा आने की प्रबल संभावना है
पिछले कई दिनों से मौसम में हो रहे बदलाव एवं आसमान में बादल छाने के कारण दिन का तापक्रम 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तथा रात्रि का तापक्रम 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक हो गया है साथ ही साथ आद्रता 80% से अधिक हो गई है जिस कारण आलू फसल में झुलसा रोग आने की संभावना बढ़ गई है अतः किसान भाइयों को झुलसा रोग से बचाव हेतु कवकनाशी जैसे मैनकोज़ेब, क्लोरोथैँलोनील या कापर हाइड्रोक्साइड की 0.2 प्रतिशत अर्थात 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर फसल का छिड़काव करें अधिक जानकारी के लिए विभागाध्यक्ष डॉ पी के सिंह से सचल दूरभाष नंबर
94 15 1723 23 या 73 55 75 1246 पर किसान भाई संपर्क करें।