मोबाइल मे रखिए यह 5 जरूरी ऐप सरकारी कामो मे होगी आसानी

आजकल दुनिया डिजिटल हो चुकी है ऐसे में सभी लोग अपने काम ऑनलाइन करना चाहते हैं यदि आप ऐसी ऑनलाइन काम करने के शौकीन हैं पूरी जानकारी खासकर आपके लिए ही है क्योंकि मौजूदा दौर काफी हद तक डिजिटल हो गया है,
यानी घर बैठे या आपके मोबाइल के जरिये काफी सारे जरूरी काम हो जाते हैं। आप घर बैठे देश-दुनिया की खबरें जान लेते हैं, मोबाइल ऐप्स के जरिये कुछ भी रिचार्ज कर लेते हैं, खाना-दवा तक मंगा लेते हैं। ऐसी में कुछ जरूरी सरकारी ऐप्स भी आपके फोन में होने चाहिए, जिनकी मदद से आप ढेरों सरकारी काम कर सकते हैं या डिजिटल प्लैटफॉर्म पर करा सकते हैं। इन प्रमुख मोबाइल ऐप्स में MyGov, Umang, mParivahan, mPassport Seva और Arogya Setu प्रमुख हैं। आज जानते हैं कि इन ऐप्स के जरिये आप कौन सा काम करा सकते हैं और उससे आपको क्या फायदा
डिजिटल युग में हर काम मोबाइल पर हो रहा है, ऐसे में आप भी अपने फोन में MyGov, Umang, mParivahan, mPassport Seva और Arogya Setu जैसे सरकारी ऐप जरूर रखें, क्योंकि क्या पता किस काम में इन मोबाइल ऐप्स की जरूरत पड़ जाए। जानें इन ऐप्स का क्या काम है और इससे आपका क्या फायदा होगा?
नई दिल्ली।
मौजूदा दौर काफी हद तक डिजिटल हो गया है, यानी घर बैठे या आपके मोबाइल के जरिये काफी सारे जरूरी काम हो जाते हैं। आप घर बैठे देश-दुनिया की खबरें जान लेते हैं, मोबाइल ऐप्स के जरिये कुछ भी रिचार्ज कर लेते हैं, खाना-दवा तक मंगा लेते हैं। ऐसी में कुछ जरूरी सरकारी ऐप्स भी आपके फोन में होने चाहिए, जिनकी मदद से आप ढेरों सरकारी काम कर सकते हैं या डिजिटल प्लैटफॉर्म पर करा सकते हैं। इन प्रमुख मोबाइल ऐप्स में MyGov, Umang, mParivahan, mPassport Seva और Arogya Setu प्रमुख हैं। आज जानते हैं कि इन ऐप्स के जरिये आप कौन सा काम करा सकते हैं और उससे आपको क्या फायदा होगा
MyGov App केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की बहुत अच्छी पहल है, जिसकी साल 2014 के जुलाई महीने में शुरुआत हुई थी। इस डिजिटल प्लैटफॉर्म के जरिये आम लोग पॉलिसी मेकिंग में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं और सरकार को सलाह और सुझाव दे सकते हैं। इस प्लैटफॉर्म पर सरकारी योजनाओं की जानकारियां मिल सकती हैं और वे मंत्रालयों और विभिन्न विभागों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। दरअसल, यह ऐसी कोशिश है, जिसके जरिये सरकारी कामों में जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित कराई जा सकती है। लोगों को इस सरकारी ऐप और इसके इस्तेमाल के बारे में जानना जरूरी है। माई जीओवी ऐप के देशभर में 10 लाख से ज्यादा यूजर हैं। तथा आगे भी इस एप्लीकेशन के यूजरों की बृद्धि होनी तय है यदी आप इस ऐप को इंस्टॉल करते हैं तू सरकारी कामों को बहुत हद तक इस एप्लीकेशन की सहायता से कर सकते हैं ।