माता पिता की सेवा ना करने वाले पैतृक संपति से होंगे बेदखल

माता पिता की सेवा ना करने वाले पैतृक संपति से होंगे बेदखल*
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अब यूपी में माँ बाप के साथ बुरा बर्ताव करने वालों की खैर नही है।
आपको बता दें कि माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण नियमावली 2014 में योगी सरकार बड़ा बदलाव कर रही है।
- 2 अब योग्य चिकित्सको की सीधी भर्ती कर रही सरकार
- 8400 से ज्यादा पदो पर सीधी भर्ती। दरअसल प्रदेश व अन्य राज्यों में हर वर्ष काफी संख्या में विशेषज्ञ योग्यता (स्नातकोत्तर उपाधि) उत्तीर्ण करने के बावजूद, लक्ष्य के मुताबिक विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती सुनिश्चित नहीं हो पा रही है विशेषज्ञ चिकित्सकों के सृजित 8,431 स्वीकृत पदों के बावजूद उनकी भर्ती के सम्बन्ध में कोई विशेष व्यवस्था नहीं थी
3 योगी सरकार देगी 20 लाख किसानो को मुफ्त बीज:
सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) राज्य के 20 लाख किसानों (Farmers) को सब्जियों के बीज (Seeds) मुफ्त में देगी. सरकार की तरफ से यह कदम किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में उठाया जा रहा है.
4 योगी सरकार मुफ्त में 10 लाख सोलर पंप दे रही किसानो को :
योगी सरकार 10 लाख किसानों को 5 और 7.5 हॉर्स पावर (HP) के सोलर पंप सेट फ्री में उपलब्ध करवाएगी। जिससे किसानों का बिजली बिल (Reduced Electricity Bill) में 35 फीसद तक की कम आएगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए upagriculture.com वेबसाइट पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर फ़ॉर फिलअप करके अप्लाई करना होगा।
5 नया कीरायेदारी क़ानून के लिए पारदर्शी सरकार ने जनता से मांगे सुझाव :
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में एक नए किरायेदारी कानून का प्रस्ताव किया है। इस कानून के तहत, किरायेदार सहित मालिक के अधिकारों की रक्षा की जाती है और इन मामलों में होने वाली आर्थिक गड़बड़ी या अपराधों को रोका जाना है। योगी सरकार ने 20 दिसंबर तक इस कानून पर राज्य के आम लोगों से उनकी राय और सुझाव भी मांगे हैं। राज्य में नए प्रस्तावित कानून के लिए, मुख्य सचिव, आवास दीपक कुमार ने भी नए कानून के प्रावधानों पर जनता से सुझाव मांगे हैं। उन्होंने कहा है कि किरायेदारी विनियम अध्यादेश विचाराधीन है। इसका प्रारूप जारी कर दिया गया है, जिसे लोग पढ़ सकते हैं और 20 दिसंबर तक अपने सुझाव सरकार को दे सकते हैं।
6 चिकित्सा सुविधाए अंतर्राष्टीय स्तर के अनुरूप करने के लिए 13 नये मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही योगी सरकार:
योगी सरकार ने शुक्रवार को अयोध्या, मथुरा और काशी के लिए तीन बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। अयोध्या और मथुरा-वृंदावन के सीमा विस्तार के साथ विकास को नए पंख लगेंगे। काशी में धर्मार्थ कार्य विभाग का निदेशालय बनाया जाएगा। इसके अलावा यूपी के 13 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दे दी गई।
7 रक्त संबंधो में संपति हस्तांतरण व विभाजन में स्टाम्प ड्यूटी होगी मुफ्त:
प्रदेश सरकार अब प्रथम श्रेणी के रक्त संबंधियों के बीच अचल संपत्तियों के हस्तांतरण (दान अभिलेख) पर स्टांप शुल्क से छूट देने पर विचार कर रही है। स्टांप एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा कि प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।
दरअसल, रक्त संबंधों में अचल संपत्ति के हस्तानांतरण में स्टांप शुल्क से बचने के लिए लोग दानपत्र के स्थान पर वसीयत का सहारा लेते हैं। दान अभिलेख पर सामान्य बैनामा की भांति ही स्टांप शुल्क देय होता है। चूंकि वसीयतनामा वसीयतकर्ता के निधन के पश्चात ही प्रभावी होता है और वसीयत की रजिस्ट्री भी जरूरी नहीं है। ऐसे में अधिकांश वसीयत विवादित हो जाती हैं।