दो पक्षों में हुई कहासुनी पुलिस ने कराया समझौता

दो पक्षों में हुई कहासुनी पुलिस ने कराया समझौता
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
हसेरन क्षेत्र के सकतपुर ग्राम में आज दो पक्षों में कहासुनी हो गई विवाद बढ़ता गया सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया सकतपुर ग्राम में आज सुबह एक बच्ची अल इस्तेमा पुत्री राशिद खान उम्र 3 वर्ष पिछले एक सप्ताह में बच्ची पर चाय गिर जाने से वह बीमार पड़ गई बच्ची का काफी इलाज कराया गया इलाज के दौरान आज उसकी मृत्यु हो गई
मृत्यु हो जाने से उसे गांव के बीच बने कब्रिस्तान ले पहुंचे वहीं पर लाल सिंह पुत्र हरीराम रमेश चंद्र पुत्र सुरेश चंद्र ने आपत्ति जताते हुए सब को न दफनाने की बात कही उन्होंने बताया काफी समय से हम लोग यहां पर अपने जानवर बांध रहे हैं वही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया हमारा यहां पर बहुत पुराना कब्रिस्तान बना हुआ है जिसके चलते दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई वही लोगों का जमावड़ा लग गया कहासुनी इतनी बढ़ गई वहीं विपक्षी लोगों ने यूपी 112 नंबर पर कॉल कर दी सूचना मिलते ही हसेरन चौकी पुलिस ब इंदरगढ़ थाना प्रभारी विमलेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया वही पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद बच्ची का शव उसी कब्रिस्तान में दफनाया गया तहसीलदार लेखपाल को बुलवाकर दोनों पक्षों को शांत करवा कर सभी को हिदायत दी जब तक इस कब्रिस्तान का निर्णय ना हो तब तक दोनों पक्ष कोई कार्य नहीं करेंगे आगे से ना तो इस कब्रिस्तान में कोई दफनाया जाएगा ना ही विपक्ष पार्टी इस कब्रिस्तान पर कोई जानवर बांधे जाएंगे