दो पहिया वाहन के अनियंत्रित होकर गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल

गगहा थाना क्षेत्र के मठिया गांव के पास रोड निर्माण के लिए गिराई गई गिट्टी के कारण दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए जिन्हें गंभीर चोटें आई । सूचना पाकर 108 नंबर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा लेकर आई ।
रिपोर्टर चंद्र प्रकाश मौर्य
जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक घायलों में एक डेमुसा निवासी महेश गोंड का पुत्र नितेश गोंड (18) जबकि दूसरा चवरिया निवासी जीतेंद्र गोंड का पुत्र समीर गोंड (17 ) है ।
स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना आज लगभग 9:00 बजे सुबह की मठिया गांव के पास की है । जहां दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए । जिन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं हैं।
स्थानीय लोगों के द्वारा 108 नंबर की एंबुलेंस को फोन किया गया । उसके बाद 108 नंबर की एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
बताते चलें कि नितेश और समीर दोनों मौसेरे भाई हैं । और नीतेश के बड़े पापा दिनेश गोंड की लड़की निशा की शादी 11 दिसंबर को होनी है जिसका न्योता लेकर दोनों चषवरिया जा रहे थे । तभी यह हादसा हुआ ।