रकहट गांव में निकला अजगर ग्रामीणों में मचा हड़कंम

*रकहट गांव में निकला अजगर ग्रामीणों में मचा हड़कंम
रिपोर्ट चन्द्रप्रकाश मौर्या
घटना गगहा विकास खंड के रकहट गांव की है जहां रकहट निवासी भारतेंदु पांडेय के खेत में शुक्रवार रात 8:30 बजे के करीब विशाल अजगर देखा गया देखा। खेत में अजगर की खबर सुन कर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया । कुछ उत्साही युवक खेत की तरफ गए तो देखा की अजगर एक सियार को शिकार बना रहा था। गांव के उत्साही युवकों ने सियार को अजगर के कब्जे से मुक्त कराया और अजगर मिलने की सूचना वन विभाग को दी । लेकिन रात होने की वजह से वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। शनिवार को दोपहर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़ कर ले गई।