विकास खण्ड मैथा मे उन्नति शील प्रजाति के गेहूँ के बीज एवं उर्वरक का वितरण ।

विकास खण्ड मैथा मे उन्नति शील प्रजाति के गेहूँ के बीज एवं उर्वरक का वितरण ।
डा0डी0आर0सिह,कुलपति के नेतृत्व मे शोध,शिक्षा मे प्रगति ।
उन्नतिशील बीज से किसानों के उत्पादन में वृद्धि ।
रिपोर्ट एस0एन0त्रिपाठी
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के
कुलपति डॉक्टर डी.आर. सिंह के कुशल नेतृत्व एवं निदेशक शोध डॉ एच जी प्रकाश के निर्देशन में एक्रीप पाम (एससी एसटी) योजना (मौसम विज्ञान) शस्य विज्ञान के अंतर्गत ग्राम लुधौरा, विकासखंड मैथा में उन्नतशील प्रजाति का गेहूं बीज एवं उर्वरक वितरण कार्यक्रम डॉक्टर एसएन (सुनील) पांडे मौसम वैज्ञानिक द्वारा संपन्न कराया गया। डॉक्टर पांडे ने किसानों को बताया कि इस योजना के माध्यम से किसान उन्नतशील बीज की बुवाई कर व वैज्ञानिक तकनीकों का प्रयोग करते हुए गेहूं की खेती करेंगे तो कृषकों की आय में वृद्धि अवश्य होगी। उन्होंने कहा कि हमारी फसलों में लागत बढ़ रही है उस अनुपात में उत्पादन प्राप्त नहीं हो पा रहा है इसका कारण है कि हम वैज्ञानिक तकनीको का खेती मैं प्रयोग नहीं कर रहे हैं। उन्नतशील बीज के साथ बीज के शोधन, समय से बुवाई और सिंचाई एवं कीट व रोग नियंत्रण करना चाहिए। गांव के किसान छविनाथ, ननकू एवं शिवचरण ने कहा कि अब विश्वविद्यालय के बीजों व उन्नतशील तकनीकों का अपनी खेती में प्रयोग करेंगे। जिससे हम सभी किसान भाई लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर डॉ सुधांशु निगम, डॉ सीबी सिंह, राधारमण, गेंदनलाल उपस्थित रहे।