श्री एस0एन0त्रिपाठी, जिला ब्यूरो hs लाइव न्यूज को किया गया सम्मानित

श्री एस0एन0त्रिपाठी, जिला ब्यूरो hs लाइव न्यूज को गया किया सम्मानित
पुलिस बल मासिक पत्रिका द्वारा कोरोना योध्दा का प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
आपको बता दें एस एन त्रिपाठी एच0एस0लाइव न्यूज चैनल मे लखनऊ जिला ब्यूरो के पद पर नियुक्त हैं तथा हमेशा जनसंवेदनाओ तथा जनसमस्याओं को अपनी लेखनी के माध्यम से सरकार एवं प्रशासन को बताते रहते हैं तथा कोरोना काल में पूर्णतया सक्रिय निर्भीक रहते हुए पत्रकारिता किया इनके निष्ठा पूर्वक कार्य संपादन को देखते हुए पुलिस बल मासिक पत्रिका ने इनको को रोना योद्धा के रूप में सम्मानित एवं प्रतिष्ठित किया
जिसके तहत राकेश कुमार मिश्र ने “करोना योध्या” का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
एस0एन0त्रिपाठी जी ने कोरोना काल मे कइ स्थानो पर मास्क तथा सेनटराइजर लोगो मे वितरित किया एवं जरूरत लोगो को समय समय आर्थिक मदद भी किया। इनके सराहनी कार्य के लिए पुलिस बल मासिक पत्रिका द्वारा कोरोना योद्धा चुना गया एच0एस0लाइव न्यूज चैनल एस एन त्रिपाठी जी को साधुवाद एवं धन्यवाद देता है तथा अन्य रिपोर्टरों को आप से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा इनके नक्शे कदम पर चलने का प्रयास करना चाहिए
अटलपुरी वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री के0पी0सिंह ने इस अवसर पर सोसाइटी परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया गया, इस अवसर उन्हो ने कहा कि श्री त्रिपाठी जी ने कोराना काल मे जो सराहनीय कार्य किया है,इसके लिए वह सम्मान पाने के हकदार है। तथा इनको यह सम्मान मिलना चाहिए ।