अवैध व जहरीली शराब पर प्रशासन की बड़ी छापेमारी

जालौन
अवैध व जहरीली शराब पर प्रशासन की बड़ी छापेमारी
रिपोर्टर बृजमोहन चतुर्वेदी
उरई जालौन शराब की दुकानों पर डीएम ने मारा छापा यूपी के लखनऊ और फिरोजाबाद में जहरीली शराब के कारण हुई मौत में योगी सरकार ने कड़ी कार्यवाही की सीएम ने सभी जनपदों को सख्त निर्देश देते हुए कहा किसी भी
हालत में अवैध शराब जहरीली और मिक्स शराब की बिक्री ना होने पाए इसके लिए जनपद जालौन प्रशासन ने जनपद स्तर पर व्यापक अभियान चलाते हुए डीएम और एसपी की अनुवाई में अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानों को चेक किया गया
आज डीएम मना अख्तर और एसपी डॉ एस बीर सिंह ने आबकारी अधिकारी के साथ शराब की दुकानों पर मारा छापा कई दुकानों का भरा सैंपल जांच के बाद गड़बड़ी पाई गई तो दुकान मालिक सेहत सेल्समैन पर की जाएगी दंडात्मक कार्यवाही इस दौरान दुकानों के अंदर रेट लिस्ट बोर्ड ना होने पर नाराजगी जताई
7
डीएम की इस कार्यवाही से शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप
छापामारी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला सीओ सिटी संतोष कुमार जिला आबकारी अधिकारी आबकारी निरीक्षक राजीव आदि अधिकारी मौजूद रहे