शॉर्ट सर्किट ऑटो स्पेयर दुकान में लगी भीषण आग

देवरिया
रिपोर्ट ज्ञानेंद्र मिश्रा
देवरिया सदर कोतवाली के बैकुंठपुर में रात 8 बजे के करीब एक ऑटो स्पेयर पार्ट की दुकान में बिजली की साटसर्किट की वजह से लगी भीषण आग,
लाखो का सामान जल कर हुआ खाक बाजार के लोंगो के प्रयास से आग पर पाया गया काबू
बताया जा रहा है कि ओम ऑटो मोबाइल नाम की दुकान में उस समय आग लग गई जब दुकानदार दुकान बन्द कर अपने घर चला गया था।