गोली लगने से युवक की मौत, हत्या की आशंका

गोली लगने से युवक की मौत, हत्या की आशंका
रिपोर्ट बृजमोहन चतुर्वेदी
डकोर थाना क्षेत्र के गोरान गांव में युवक का शव घर के अंदर पड़ा मिला। उसके पेट में गोली लगी होने और मौके पर असलहा न मिलने से हत्या की आशंका जताई गई है।
गोरान गांव निवासी भगवतीशरण उर्फ कल्लू अहिरवार (35)पुत्र रामदास अहिरवार 4-5 माह से गांव से बाहर था दीपावली को गांव आया था। उसकी पत्नी शरदा 6 साल पहले बीमारी के चलते खत्म हो गयी थी। जिसके 1 लड़का 8 वर्ष प्रतपाल 2 लड़की उजाला व सुनैना हैं । गुरुवार सुबह 4 बजे जब पिता रामदास सो कर उठे तो देखा कि भीतर कमरे में बेटे का शव पड़ा देखकर उनकी चीख निकल गई। उनके रोने की आवाज सुनकर आसपास से लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँचे डकोर कोतवाल आर के सिंह ने छानबीन के बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। घटनास्थल पर पहुंचे सीओ संतोष कुमार व एस पी डॉ यशवीर सिंह ने पड़ताल की। छानबीन में भगवतीशरण की छाती में गोली मारे जाने की पुष्टि हुई लेकिन कोई असलहा न मिलने से आत्महत्या को लेकर आशंकाओं का पटाक्षेप हो गया। वहीं परिजनों ने हत्या किये जाने की आशंका जताई। घटना संदिग्ध देखकर एसओ ने फोरेंसिक टीम को बुलाया और मौके की वीडियोग्राफी कराने के साथ आवश्यक साक्ष्य संकलित किए।वही पुलिस ने पिता के आरोप पर गाव के चार रामकुमार, धनीराम , जीतू, रामप्रकाश, लोगो को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रहे हैं । शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
ग्रामीणों से बातचीत के बाद जानकारी मिली है कि 4 माह पहले मृतक भगवती शरण पड़ोस मैं छेड़खानी की नियत से राम कुमार पुत्र धनीराम के घर घुस गया था मामला थाने मैं पहुंचा था उसी को लेकर पिता राम दास ने आरोप लगाया है।