जानिए क्या बोली अमेरिका की पहली उपराष्ट्रपतिमहिला कमला हैरिस

अमेरिका मे महिला पहली उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने मतदाताओं का धन्यवाद देते हुए कहा मै आपके प्रेम और स्नेह को पाकर अनुगृहीत हू
अपने पहले संबोधन में कमला हैरिस ने कहा, आपने अमेरिका के लिए एक नए दिन की शुरुआत की है. इस चुनाव में जब हमारा लोकतंत्र बैलेट बॉक्स में बंद था और अमेरिका की आत्मा दांव पर थी और दुनिया की नजरें हमारे ऊपर थीं, तब आपने अमेरिका में एक नए दिन की शुरुआत की.
कमला हैरिस ने कहा, ‘मैं जानती हूं कि आपके लिए पिछला समय काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. पिछले कुछ महीने आपके लिए काफी दुख और दर्द भरे रहे, लेकिन आपने इस समय को काफी साहस और दृढ़ता के साथ काटा है.’ उन्होंने कहा कि आने वाले चार सालों के लिए आपने न्याय, समानता और जिंदगी में बड़े बदलाव के लिए वोट किया है. हैरिस ने कहा कि वोट के जरिए आपने आशा, एकता, शालीनता, विज्ञान और सच्चाई को चुना है. आपने संयुक्त राज्य अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के लिए जो बाइडन को चुना है आपको बतादे कमला हैरिस भारतीय मूल की अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति है इनके उपराष्ट्रपति बनने से भारतीय अप्रवासियों काफी खुशी देखी जा सकती है । कमला हैरिस के सम्बोधन को सुनकर ज्यादातर लोग सन्तुष्ट नजर आ रहे है।