ग्राम सभा करवल मझगाँवा मे कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन
ग्राम सभा करवल मझगाँवा मे कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट चन्द्रप्रकाश मौर्य
ग्राम सभा करवल मझगाँवा मे कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लाक संयोजक गंगा सागर सिंह ने साथ में
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील उपाध्यक्ष प्रहलाद मौर्य उपस्थित थे। मैच करवल मझगाँवा व रूद्रपुर के बीच खेला गया। जिसमें रूद्रपुर की टीम 35-29 के अंतर से मैच जीत लिया।
इस अवसर पर प्रवीण सिंह. प्रशांत सिंह ,अभय सिंह, आकाश शर्मा, अंकित यादव, व शंकी सिंह, साजिद हुसैन, पवन मौर्या, उपस्थित थे।व पूरा मैदान दर्शको से भरा हुआ*