थाना बनकटा पुलिस द्वारा 01 वाहन से 20 पेटी अवैध शराब बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

*थाना बनकटा पुलिस द्वारा 01 वाहन से 20 पेटी अवैध शराब बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।*
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
*वाहन सहित शराब की कीमत लगभग 04 लाख रूपये से अधिक की बरामदगी।*
आज दिनांक 25.12.2023 को थाना बनकटा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बहद ग्राम सोहनपुर टाडी टोला से एक अदद मारुती सुजुकी बैगनार कार न0 BR 29 AC 2487 के साथ कुल 20 पेटी(182 लीटर) अवैध शराब बरामद करते हुए 02 अभियुक्तगण क्रमशः 1. विवेक कुमार यादव पुत्र सतेन्द्र मदाव, निवासी-रघुनाथपुर, थाना बनकटा, जिला-देवरिया, उम्र लगभग 20 वर्ष। 2. प्रिंस यादव, पुत्र बीरेन्द्र यादव, निवासी ताड़ी टोला, हनपुर, थाना बनकटा, जिला-देवरिया, उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरणः*
1. विवेक कुमार यादव पुत्र सतेन्द्र मदाव, निवासी-रघुनाथपुर, थाना बनकटा, जिला-देवरिया, उम्र लगभग 20 वर्ष। 2. प्रिंस यादव, पुत्र बीरेन्द्र यादव, निवासी ताड़ी टोला, सोहनपुर, थाना बनकटा, जिला-देवरिया, उम्र 19 वर्ष
*बरमादगी का विवरणः*
1. एक अदद मारुती सुजुकी बैगनार कार न0 BR 29 AC 2487 (कीमत लगभग 03 लाख रुपये)
2. कुल 13 पेटी 6 PM फूटी प्रत्येक पाउच 180 ML, 06 पेटी ग्रीन लेबल विस्की प्रत्येक पाउच 180 ML 02 पेटी ROYAL STAG प्रत्येक बोतल 375. ML, व कुल 182 लीटर अवैध शराब (कीमत लगभग 01 लाख 20 हजार रुपये)
*(कुल बरामदगी लगभग 04 लाख 20 हजार रूपये)*
*गिरफ्तार करने वाली टीमः*
1. उ0नि0 श्री रिजवान अली थाना बनकटा जनपद देवरिया ।
2. उ0नि0 श्री शशिनाथ थाना बनकटा जनपद देवरिया ।
3. का० योगेन्द्र यादव थाना बनकटा जनपद देवरिया ।
4. का0 प्रमोद यादव थाना बनकटा जनपद देवरिया ।
5. का0 जितेन्द्र यादव थाना बनकटा जनपद देवरिया ।