आपने सामने वाइक के टक्कर मे दो घायल एक ही हालत गम्भीर
आपने सामने वाइक के टक्कर मे दो घायल एक ही हालत गम्भीर
रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के रूद्रपुर करहकोल मार्ग पर मंगलवार की शाम पानी टंकी के पास दो वाइक आमने सामने टक्कर से दोनो वाइक सवार घायल हो गये जिसमे एक की हालत चिन्ताजनक है पुलिस मोके पर पहुंच कर घायलो को अस्पताल पहुचाया जहा एक की हालत चिन्ताजनक है
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम हौली वालिया निवासी धमेन्द्र पासवान पुत्र सुर्दशन उम्र 32 वर्ष पचलड़ी डीह से वाजार कर अपने वाइक से घर जा रहा था कि घर के समीप पानी के टकी के पास विपरीत दिशा से आ रही वुलेट बाइक सवार मनोज पुत्र राजू निवासी इमालिहा से आमने सामने टक्कर हो गयी जिससे दोनो घायल होगयी
सुचना मिलते ही एकौना थाना प्रभारी अर्चना सिह मौक पर पहुचकर घायलो को सा स्वा केन्द रूद्रपुर भेजवाया जहा डाक्टरो ने घायलो को देवरिया रेफर कर दिया जिसमे धर्मेन्द्र की हालत चिन्ता जनक है