मां का खुला पट, दर्शन को उमड़े भक्त

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर मे स्था|पित गोला वार्ड मूर्ति न 1 का शक्ति की अधिष्ठात्रि मां दुर्गा का देवी मंत्रों एवं नेत्र संस्कार के बाद पूजा-पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं के दर्शन के लिए पट खोल दिए गए। मूर्तिकारों द्वारा आंख खोलते ही घंटियों, शंखों और मंत्रों से पांडाल गूंज उठा
विद्वानो के अनुसार मूल व सतमी मे नगर मे स्थापित सैकड़ो।मूर्तियो मे आज लगभग आधा दर्जन शक्ति की अधिष्ठात्रि मां दुर्गा का देवी मंत्रों एवं नेत्र संस्कार के बाद पूजा-पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं के दर्शन के लिए पट खोल दिए गए आंख खोलते ही घंटियों, शंखों और मंत्रों से पूरा शहर गूंज उठा
इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मां के जयकारा भक्ति की अनुभूति दिला रहा था। आस्था और साधना का संगम बना हुआ था। ¨सह वाहिनी देवी दुर्गा की भव्य एवं आकर्षक प्रतिमा हर पूजा-पंडाल में लोगों को विशेष आकर्षित कर रही है। नेत्र संस्कार एवं पट खुलते ही सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी की विशेष पूजा अनुष्ठान शुरू हो गया है। सभी पूजा पंडालों में देवी मां की प्रतिमा इतनी आकर्षक थी कि श्रद्धालु सहज ही नतमस्तक हो जा रहे थे
इस दौरान मंदिरों एवं पूजा पंडालों में काफी भीड़ जुट गई। सभी ने देर शाम भगवती देवी का दर्शन किया।