विद्यालय मे हुआ निःशुल्क वैग वितरण,वच्चो के खिले चेहरे

विद्यालय मे हुआ निःशुल्क
वैग वितरण,वच्चो के खिले चेहरे
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के वैरिया फतेहपुर स्थित पंडित श्रीकृष्ण उपाध्याय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को बच्चो मे नि:शुल्क बैग वितरण किया गया जहा बैग पाने के बाद बच्चो के चेहरे खिल उठे
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन उपाध्याय श्रीप्रकाश चौबे ,रोहित रॉव ,शिवा ,नितेश आरती,रीना , सहित छात्र छात्राये मौजूद थी।