पूर्व आई पी एस अमिताभ ठाकुर पहुंचे घटनास्थल पर कहां जांच निष्पक्ष हो निर्दोष को फसाया न जाए

पूर्व आई पी एस अमिताभ ठाकुर पहुंचे घटनास्थल पर कहां जांच निष्पक्ष हो निर्दोष को फसाया न जाए
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
सरकार अपराध रोकने में विफल बुलडोजर की कार्रवाई ध्यान भटकने का अमिताभ ठाकुर
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के लेड़हा टोला में हुई निर्मम हत्या को लेकर बुधवार को आजाद अधिकार सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपी एस अमिताभ ठाकुर फतेहपुर के लेड़हा टोला पहुंचकर हुई नरसंहार का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने क्राइम जोन स्थल पर जांच का हवाला देते हुए उन्हे रोक दिया तब अमिताभ ठाकुर ने अगल-बगल के ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना की पुरी वृस्तृत जानकारी ली
मालूम हो कि अमिताभ ठाकुर वर्ष 1998 में देवरिया के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं
अमिताभ ठाकुर ने पत्रकारों से कहा कि इस घटना में किसी निर्दोष को न फसाया जाए तथा घटना के निष्पक्ष जांच की जाए उन्होने कहा की प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है जिसका उदाहरण देवरिया जनपद की फतेहपुर का नरसंहार भी है सरकार अपनी जिम्मेदारी को छुपाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई कर ध्यान को भटक रही है उन्होंने कहा कि पुलिस जांच निष्पक्ष करें तथा निर्दोष को न फसाया जाए