आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर सपाईयों की हुई बैठक
 
                *आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर सपाईयों की हुई बैठक*
*कार्यकर्ता रीड की हड्डी जिनके बल पर संगठन खड़ा है राम भुवाल निषाद*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया बिधान सभा रूद्रपुर क्षेत्र के समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शर्मा मैरिज हाल पर वने  कैंप कार्यालय पर ज़ोनल प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारीयो की बैठक विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव के  अध्यक्षता में हुई जिसमे आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति समीक्षा की गयी
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीड की हड्डी है उनके वल पर संगठन खड़ा है जहां आज लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर जोनल व सेक्टर प्रभारियों की बैठक की गई है कि वह अपने-अपने बूथों पर अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करें तथा चुनाव की तैयारी में लग जाए
 सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव मैं संगठन के मजबूती पर चर्चा की
 प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ, वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है जुमले बाज सरकार को जवाब देने का हम अधिक से अधिक सीट जीतकर लोकसभा में पहुंचने का कार्य करेंगे
वैठक को हाफ़िज़ शहादत हुसैन  रामसेवक यादव , महेंद्र यादव
सिकंदर ने भी संबोधित किया वैठक मे राजू यादव, संजय यादव अमरनाथ यादव,रामदवन निषाद जी, शैलेश यादव जी, धनंजय यादव पुरुषोत्तम यादव सुनील सिंह राजाराम यादव सूखवीर यादव जय रतन चौरसिया लक्ष्मी कुशवाहा शैलेंद्र पाल दया निषाद राजू निषाद मनीष जायसवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे संचालक वृजेश पासवान ने किया
 
                         
                                 
                                 
                                