भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ग्रामवासी लिए संकल्प
 
                भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ग्रामवासी लिए संकल्प
एकौना _ ग्राम सभा भेलउर में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ,के कड़ी में विकसित भारत बनाने के लिए प्रचार वैन जब भेलउर पहुंची जहां पहले से ग्राम वासी मौजूद थे ,वे सभी ने वैन का स्वागत किए । इसी कड़ी में प्रधान मंत्री का संदेश, भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है को सुने और अमल में लाने की संकल्प लिए। ग्राम सभा में प्राइमरी स्कूल में एक सभा का आयोजन हुआ हुआ जिसमे दिनेश पांडे जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, सिरोमडी तिवारी पूर्व भाजपा अध्यक्ष,कौशल किशोर सिंह प्रदेश परिषद सदस्य, महेश मड़ी त्रिपाठी जिला मंत्री भाजपा,रामसुधरे पासवान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि,संगमधर द्विवेदी ने प्रधान मंत्री मोदी के संकल्पो को दोहराया और लोगो से अपील किए कि मोदी के सपनो को साकार करने में हम सभी तन मन से लग जाए। संकल्प सुनील तिवारी ने पढ़कर सुनाया और सभा का संचालन कुशल संचालन बीटीएम वीरेंद्र पांडे ने किया इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीकृष्ण यादव,सचिव विजय यादव, ग्राम प्रधान मुक्तिनाथ यादव, राजेश कुमार शर्मा ,बदन सिंह, अंकुर सिंह सकड़ो ग्राम वासी मौजूद थे
 
                         
                                 
                                 
                                