सैंथवार मल्ल भागीदारी संकल्प महारैली को सफल वनाने की वैठक आज

*सैंथवार मल्ल भागीदारी संकल्प महारैली को सफल वनाने की वैठक आज*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया आगामी 11 फरवरी को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में सैंथवार मल्ल भागीदारी संकल्प महारैली की तैयारी को लेकर रूद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के सैथवार मल्ल महासभा की एक बैठक ग्राम पाण्डेय माझा स्थित हँसनाथ सिंह बालिका इंटर मीडिएट कॉलेज मे शानिवार को आयोजित की गयी है
यह जानकारी सैथवार मल्ल महासभा के तहसील अध्यक्ष दयानन्द सिंह देते हुये वताया कि वैठक मे आगामी 11 फरवरी को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में होने वाली सैंथवार मल्ल भागीदारी संकल्प महारैली को सफल वनाने हेतू रणनीति तैयार की जायेगी
उन्होने वताया कि रैली मे सैथवार मल्ल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैथवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार मल्ल, राष्ट्रीय मन्त्री जनार्दन सिंह व विश्वजीत सिंह, दर्जा प्राप्त मंत्री राधेश्याम सिंह तथा पूर्व विधायक जीएम सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी
उन्होंने बैठक मे संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों व समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया