वारात से लौट रहे कार सवार की हादसे में हुई मौत दो की हालत चिंताजनक
*वारात से लौट रहे कार सवार की हादसे में हुई मौत दो की हालत चिंताजनक*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया बीती रात कुशीनगर जनपद से देवरिया जनपद के रुद्रपुर में आई बारात से वापस जा रहे कार सवार की कार बाउंड्री से टकराने के कारण एक की मौत हो गई दो की हालत गंभीर है
जानकारी के अनुसार सोमवार को कुशीनगर जनपद के कसया से एक बारात रूद्पुर के टेढ़ा वार्ड निवासी केशव मद्धेशिया के घर आई थी जिसमे शामिल होने कसया के दीनदयाल नगर वार्ड नंबर 27 निवासी प्रिंस मद्धेशिया (19) पुत्र गोविन्द मद्धेशिया अपने दोस्त राहुल सोनकर व एक अन्य के साथ इस बारात में आए थे रात करीब डेढ़ बजे प्रिंस, राहुल व एक अन्य खाना खाकर कार से लौट रहे थे कि सुरौली थाना क्षेत्र के उसरा में गाड़ी अनियंत्रित होकर एक स्कूल की बाउंड्री से टकरा कर पलट गई जिससे गाड़ी में बैठे प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राहुल व एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए
सुचना मिलते ही सुरौली थानाध्यक्ष विनोद सिह मौके पर पंहुची व सभी को देवरहवा बाबा मेडिकल कालेज पंहुचाया जहा डाक्टरों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया वही घायल राहुल व अन्य को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया जिनकी हालत चिंताजनक है