आज 132 पर अनुरक्षण कार्य को लेकर ढाई घंटे लाइट रहेगी बाधित
*आज 132 पर अनुरक्षण कार्य को लेकर ढाई घंटे लाइट रहेगी बाधित*
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर के महीगंज स्थित 132 के वी पावर हाउस पर रविवार को दोपहर 11:00 से लेकर 1:30 बजे तक अनुरक्षण कार्य होने से 132 के वी से निकलने वाले 33 /11 के वी के सभी पोषको की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
यह जानकारी 220 के उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने देते हुए बताया कि महीगंज स्थित 132 केवी पावर हाउस पर अनुरक्षण कार्य हेतु रविवार को ढाई घंटे का शटडाउन लिया गया है इस दौरान सभी लोग अपने जरूरी काम को समय से पूर्व निपटाते हुए विभाग का सहयोग करें