चोरो ने दुकान मे सेंध काटकर लाखो की चोरी की

चोरो ने दुकान मे सेंध काटकर लाखो की चोरी की
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया सुरौली वाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ीबाजार में सोमवार की रात चोरो ने एक आभूषण की दुकान में पीछे से सेंध काटकर लाखों के आभूषण और नकदी चुरा ले गए
जानकारी के अनुसार सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बरडीहा अली निवासी हरिद्वार वर्मा पुत्र मेवा लाल की पकड़ीबाजार चौराहा पर आभूषण की दुकान है रोज की भाती वह दुकान बंद कर घर चले गए मंगलवार की सुबह जब दुकान आए तो देखे कि दुकान के पीछे सेंध कटा है दुकानदार देखा तो चोर आभूषण साहित नगदी उठा ले गये दुकानदार के अनुसार जेवरात की कीमत लाखों में है सुचना मिलते ही सुरौली थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे कर घटनास्थल का जायजा लिया कहा शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश टोगा