नगर विकास मंत्री द्वारा बथुआ रिवर फ्रंट के तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करना गौरव की बात छठठे लाल निगम

*नगर विकास मंत्री द्वारा बथुआ रिवर फ्रंट के तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करना गौरव की बात छठठे लाल निगम
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
*
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सेमरौना स्थित बथुआ रिवर फ्रंट गोरखपुर मंडल में गोमती रिवर फ्रंट लखनऊ की तर्ज पर बथुआ रिवर फ्रंट एक मिसाल है जिसे नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बथुआ रिवर फ्रंट के तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर की
नगर विकास मंत्री द्वारा बथुआ रिवर फ्रंट की एक-एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने कहां की नगर विकास मंत्री एक के शर्मा द्वारा बथुआ रिवर फ्रंट की तस्वीर को शेयर करना रुद्रपुर के लिए गौरव की वात है
हमने मंत्री जी के दिशा निर्देश में बथुआ रिवर फ्रन्ट के विस्तार करने का जो मैंने निर्णय लिया है उसमे मंत्री जी के रूचि से अब बथुआ रिवर फ्रंट के विकास की गति और तेज होगी
डी एम एसपी ने अपने निरीक्षण में बथुआ रिवर फ्रंट की तारीफ की है
बताते चले छठ के त्यौहार को लेकर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को छठ घाट के तैयारी को लेकर शानिवार को वथुआ रिवर फ्रंट का निरीक्षण किया था जहां उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम व अधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव की बथुआ रिवा फ्रंट की साफ सफाई व कार्य को देखकर तारीफ की है