तेज आवाज मे डी जे के साथ तीन दिन से लगातार हो रहा है मूर्ति विसर्जन

तेज आवाज मे डी जे के साथ तीन दिन से लगातार हो रहा है मूर्ति विसर्जन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित लक्ष्मी जी गणेश जी की मूर्तियां लगातार तीन दिन से डीजे के तेज आवाज मे फुहरगानों के बीच विसर्जन किया जा रहा है जहां प्रशासन का कोई कमाण्ड नहीं देखा गया मूर्ति विसर्जन से लगातार सायम 5 वजे से अर्ध रात्री 12:00 बजे तक विद्युत कटौती भी की जा रही है
मालूम होगी रुद्रपुर कोतवाली में लक्ष्मी जी गणेश जी की 35 मूर्तियां स्थापित है जहां पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश मूर्ति सकुशल विसर्जन के साथ तेज डीजे के बजाने पर संबंधित अधिकारी के साथ डीजे संचालक पर कार्रवाई की बात कही गई थी लेकिन कार्रवाई कौन कहे पुलिस के सामने के ही तेज आवाज में फुहर गानों के बीच तीन दिन से लगातार मूर्तियां विसर्जित की जा रही है जहां जान माल की सुरक्षा के साथ जर्जर तार को देखते हुए लगातार तीन दिन से बिजली कटौती की जा रही है