रुद्रपुर सर्कल के थाना के अर्न्तगत स्थापित होगी लक्ष्मी जी की134 मूर्तियां

रुद्रपुर सर्कल के थाना के अर्न्तगत स्थापित होगी लक्ष्मी जी की134 मूर्तियां
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
शासन के गाइडलाइन के अंतर्गत होंगे मूर्ति विसर्जन क्षेत्राधिकारी
रुद्रपुर देवरिया दीपावली के त्यौहार में स्थापित होने वाली लक्ष्मी व गणेश जी की मूर्ति रुद्रपुर सर्कल के रुद्रपुर, गौरी, एकौना, मदनपुर थाना के अर्न्तगत क्षेत्र में 134 मूर्तियां स्थापित होगी
क्षेत्राधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली के त्योहार पर स्थापित होने वाली लक्ष्मी जी गणेश जी की प्रतिमा में रुद्रपुर कोतवाली में 35 गौरी बाजार 56 एकौना में 35 मदनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 8 मूर्तियां स्थापित होंगे
क्षेत्राअधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि मूर्ति स्थापित से लेकर विसर्जन तक शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत होगा जिसमें पुलिस सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रहेगी